गोपालगंज में अनियंत्रित पिकअप ने दो बहनों को मारी टक्कर, एक ने तोड़ा दम, दूसरी की हालत गंभीर
गोपालगंज जिला के भोरे थाने के भोरे-कटेया मार्ग पर कुर्थिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं दूसरी किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतका कुर्थिया गांव के अब्दुल मियां की बड़ी बेटी यास्मिन खातून थी। वहीं जख्मी दूसरी छोटी बेटी का नाम संजीदा खातून बताया गया है।
बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर भोरे की तरफ से कटेया की तरफ जा रहे पिकअप का चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और कुर्थिया मोड़ के पास बिजली के दो पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे से साइकिल से जा रही दो किशोरियों सहित आधा दर्जन बच्चों को धक्का मार दिया। जिससे कुर्थिया के अब्दुल मियां की दो पुत्रियों यास्मिन खातून व संजीदा खातून सहित आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। यास्मिन खातून व संजीदा खातून को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से सीवान रेफर कर दिया गया। सीवान से डॉक्टरों ने दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर में इलाज के दौरान यास्मिन खातून ने दम तोड़ दिया। वहीं पिकअप का चालक पिकअप छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।