गोपालगंज के बैकुंठपुर में करंट लगने से किशोर हुआ अचेत, किशोर खतरे से बाहर
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के बसहां गांव में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से 15 वर्षीय किशोरअचेत हो गया। किशोर के अचेत होते ही पुरे परिवार में अफरा-तफरी फ़ैल गयी। आनन-फानन में परिजनों ने अचेत किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने किशोर को खतरे से बाहर बताया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि बैकुंठपुर थाने के बसहां गांव निवासी राज मोहन महतो का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहा था, तभी मनीष करंट की चपेट में आ गया और इस वजह से वह झुलस गया। जब घर के परिजनों ने देखा तो रोते चीखते बैकुंठपुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज करवाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई है।