गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए 17 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर दिया अपना समर्थन
गोपालगंज: पंचदेवरी में डिग्री कॉलेज बने इसको लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, महिला व छात्र-छात्राओं के द्वारा शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान 26 दिन में 17 हजार के पार कर गया। इस कड़ाके की ठंड में भी डिग्री कॉलेज का कारवां गांव-गांव घूम रहा है। डिग्री कॉलेज संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से डिग्री कॉलेज के समर्थन में हस्ताक्षर कराया जा रहा है। इस अभियान में अपना समर्थन दे रहे लोगों ने कहा कि आने वाले समय में हस्ताक्षर अभियान मील का पत्थर साबित होगा। सरकार को इस सुदूर ग्रामीण इलाके में गरीब तबके के बच्चों के पढ़ने के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना करनी होगी।
बता दे की पंचदेवरी प्रखंड सहित आसपास के इलाकों में डिग्री कॉलेज नहीं होने से हर वर्ष 2,000 से अधिक छात्राएं उच्च शिक्षा की पढ़ाई छोड़ देती हैं। पढ़ाई छोड़ने में सबसे अधिक गरीब तबके की छात्राएं शामिल है। एक तरफ जहां आर्थिक तंगी गरीबों को सालती है। वही दूर जाने की मजबूरी भी पढ़ाई छोड़ने के लिए विवश करती है। प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में इंटर कॉलेज की स्थापना तो सरकार ने कर दी है। लेकिन डिग्री कॉलेज नहीं है। जिससे लड़के तो यूपी व अन्य राज्यों में जाकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर लेते हैं। लेकिन बच्चियां वंचित रह जाती हैं।
गौरतलब है की पंचदेवरी की युवाओं ने गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज हो, इसको लेकर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया था। मेडिकल कॉलेज के लिए हस्ताक्षर अभियान को उस समय के तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर अपना हस्ताक्षर कर शुरुआत की थी। उस अभियान में लगभग तीन लाख लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर समर्थन दिया था। हस्ताक्षर पंजी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा गया था। जिसके बाद इसी वर्ष उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है। लोगों का कहना है कि पंचदेवरी के लोगों ने हमेशा समाज के विकास के लिए काम किया है। यह ऐसा पहली बार है कि जब सुदूर ग्रामीण इलाके में शिक्षा के लिए लड़ाई हो रही है।
पंचदेवरी प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है की पंचदेवरी प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। चुकी डिग्री कॉलेज की स्थापना सरकार के स्तर से होना है। कॉलेज की स्थापना से प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में आसानी होगी।
वहीं कुचायकोट जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय का कहना है की पंचदेवरी प्रखंड हमारे विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के लिए हमने मुख्यमंत्री से भी बात की है। विधानसभा के सत्र में भी डिग्री कॉलेज के लिए मांग की गई है। बहुत जल्द डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी।