गोपालगंज: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया सबक, पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पहुंचाया जेल
गोपालगंज के भोरे में शराब के नशे में पत्नी को प्रताड़ित कर रहे पति को तब महंगा पड़ गयी जब पत्नी के सब्र का बांध टूट गया। पत्नी सीधे पुलिस थाने पहुंच गयी और खुद ही अपने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने पत्नी के बयान पर शराब के नशे में मारपीट कर प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला भोरे थाना क्षेत्र के बड़की छठियांव गांव की है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के बड़की छठियांव गांव निवासी बिरबल प्रसाद की शादी नीतू देवी के साथ हुई थी। बिरबल प्रसाद शुरू से ही शराब का पिता था। लेकिन, पिछले एक साल से लगातार वो शराब के नशे में धुत्त हो घर पहुचता था और अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। बुधवार की दोपहर भी वो शराब के नशे में घर में आया और आते ही पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पहले तो पत्नी बर्दाश्त करती रही। लेकिन जब पति ने शराब के नशे में घर के सारे सामानों को तोड़ना शुरू किया, तो नीतू सीधे थाने पर आयी और पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की जीप में बैठ कर वो साथ गयी और पति को गिरफ्तार कराने के साथ ही वो पुन: थाने गयी और उसे मेडिकल जांच कराने के बाद हवालात में बंद करा दिया। बाद में नीतू के ही बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बिरबल प्रसाद को जेल भेज दिया।