गोपालगंज के बैकुंठपुर में बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार स्थित एक प्रिटिग प्रेस की दुकान के समीप उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे गए एक लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के भाग निकलने में सफल हो गए।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के साफियाबाद गांव के अभिमन्यु कुमार सिंह दिघवा दुबौली बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी करने के बाद पैसा बाइक की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे। घर वापसी के क्रम में वे दिघवा दुबौली स्थित एक प्रिटिग प्रेस की दुकान पर किसी कार्य से रुके। वे प्रेस के अंदर जाकर दुकान मालिक से बातचीत करने लगे। इसी बीच मौका देखकर चोरों ने उनकी बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे गए एक लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली। दुकान से बाहर निकलने में अभिमन्यु कुमार को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की छानबीप की। इस घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।