गोपालगंज के कटेया में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने होली एवं शबे बरात पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
बताया जाता है कि थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल थाना क्षेत्र के कटेया बाजार,पकहां, सोहनरिया, सिधवनिया सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने आम लोगों से आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे से होली एवं शबे बरात पर्व को मनाने का अपील किया। साथ ही उन्होंने कहा कि होली एवं शबे बारात पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहेगी।