गोपालगंज: कटेया पुलिस ने 67 बोतल देशी शराब व बाइक सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सिधरिया गंडक नहर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान 67 बोतल देशी शराब एवं बाइक सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में सिधरिया गंडक नहर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक से बोरे में छुपा कर लाई जा रही 67 बोतल कुल मात्रा 13.4 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाए एवं अगले दिन जेल भेज दिया। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार निवासी हीरालाल महतो का 29 वर्षीय पुत्र राजन महतो एवं शिवमूरत महतो का 27 वर्षीय पुत्र बुलट महतो बताए जा रहे है।