गोपालगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा फैसलिटेर की हुई बैठक
गोपालगंज के माझा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा फैसलिटेर की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाहिद नाजमी ने की।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जा रहा है। इस योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सभी पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक अंचल अप्रतिम एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं सहायक अमित कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि पंचायत में लगने वाले कैंप में लाभार्थी को लेकर आए एवं उनका गोल्ड कार्ड बनवाए। साथ ही उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में कोईनी, गौसिया, बंगरा, एवं भगवानपुर तथा पिठौरी स्वास्थ्य केंद्र के विकसित किया गया है। जहां रोगियों की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। इस सेंटर पर रोगी ब्लड प्रेशर, शुगर हिमोग्लोबिन आदि रोगों को इलाज किया जाएगा। इस सभी सेंट्रो पर भी सभी रोगों का इलाज किया जाएगा तथा डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। वही ड्यूलिस्ट एवं सर्वे रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को सुपुर्द करने आदेश दिया गया। प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि किसी भी आशा कार्यकर्ता के द्वारा काम करने में बहाने करने पर उन्हें सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अरुण कुमार रामचंद्र प्रसाद, सुमन सिंह, प्रवीण कुमार, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।