गोपालगंज में आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी
गोपालगंज में आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर जिले में अबतक 134 लोगो के खिलाफ सीसीए की कारवाई की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जायेगा। वही जिले के सभी मतदान केन्द्रों को रंगोली से सजाया जायेगा। ये बाते डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने एमसीएमसी की बैठक में पत्रकारों से कही।
डीएम ने कहा कि सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में विज्ञापन से सम्बंधित पूर्व सुचना निर्वाचन विभाग को देना है।हालांकि जिले में चुनाव में अभीतक किसी भी तरह की आदर्श अचार संहिता का उलंघन मामला सामने नहीं आया है। जिसको लेकर भी सतत समीक्षा की जा रही है। डीएम ने कहा कि उपद्रव करने वालो की सूचि बनाकर उसपर सुनवाई की जा रही है। जिसके बाद उपद्रव करने वालो को जिला बदर करने की करवाई की जाएगी। इसके अलावा जिले में उत्सव 19 के तर्ज पर मतदान के दिन उत्सव जैसे माहौल रहेगा। यहाँ महिलाओ को विशेष रूप से मतदान केन्द्रों पर लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। बुजुर्गो को मतदान केन्द्रों पर लाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
.
.