गोपालगंज

गोपालगंज डीएम अरशद अजीज ने मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण एवं डमी मतदान केंद्र का किया शुभारंभ

ग़ोपालगंज: विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जिला प्रशासन की तैयारियां भी अब अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अरशद अज़ीज़ ने डमी मतदान केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। जिसके बाद उन्होंने इस मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से कई सवाल भी पूछे तथा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी अरशद अज़ीज़ ने बताया कि चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है तथा ये डेमो बनाकर हमलोगों ने आज ट्रायल किया है। उन्हीने बताया कि कोविड-19 को लेकर इस बार तैयारिया कुछ ज्यादा करना पड़ रहा है। लेकिन सभी से अपील है कि मतदान केंद्रों पर जरूर आए और कोविड से डरने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा की हर केंद्रों पर सेनेटाइजर, मास्क एवं गलप्स आदि की वयवस्था की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग के लिए भी कई इंतेजाम किये है। उन्होंने पुनः लोगो से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डाल इस महापर्व को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!