गोपालगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने भाग रहे शराब तस्करो को दो लग्जरी कारों समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से गाड़ी घुमाकर भाग रहे तस्करो को उत्पाद विभाग की टीम ने दौड़ाकर हरियाणा से दो लग्जरी कारों में भरकर लाई जा रही 90 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया। इस दौरान पुलीस ने ने स्थानीय युवको के सहयोग से कार में सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे दो लग्जरी कारों को जब पुलीस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार कर को बलथरी गांव के तरफ मोड़कर भागने लगे। तस्करों को कार के साथ भागता देख उत्पाद विभाग के कर्मियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया ।इस दौरान बलथरी गांव के युवको ने भी भाग रहे कार तस्करों की गाड़ियों को पीछा करने लगे ।अपने को घीरता देख तस्कर दोनों कार सड़क पर छोड़ कर खेतों की तरफ भागने लगे ।उत्पाद विभाग राजेश कुमार, संजय कुमार, धनंजय राय सहित उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय युवको की मदद से भाग रहे चारों तस्करों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में हरियाणा के करनाल निवासी हेमंत कुमार और अजय तथा पानीपत निवासी सुनील और दिल्ली निवासी गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया ।कार की तलाशी में पुलिस को एक कार में रखा 50 पेटी जबकि दूसरे कार से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जब्त शराब करनाल से लाई जा रही थी जिसे दरभंगा पहुचाना था।इस मामले में उत्पाद विभाग ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।