गोपालगंज: सर्पदंश से बच्चे की मौत, सीढ़ी से उतरते वक्त हुआ हादसा, ग्रामीणों ने साँप को पकड़ा
गोपालगंज में मांझा के बैकुंठपुर गांव में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बच्चा अपने घर के सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। परिजन इलाज के लिए उसे लेकर बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ तूफानी यादव का पुत्र आदित्य कुमार शनिवार को अपने घर के सीढ़ियों से उतर रहा था। इसी दौरान उसका पैर सांप पर पड़ गया। जिसके बाद सांप ने उसे काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सांप को किसी तरह से पकड़ कर इसकी सूचना वन विभाग को दी। आदित्य अपने दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।
बता दें कि कुछ ही दिनों में बरसात मौसम आने वाला है। ऐसे में सांप और बिच्छू अक्सर निकलते रहते है। इससे बचने के लिए घर के आसपास झाड़ियां जमा नहीं होने दे। इसके साथ ही घर के आसपास मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़काव करें। उसकी सुगंध सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।