गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सादे लिबास में आधी रात को चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे थाना
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात जब से जिले की कमान संभाले हैं लगातार पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई तरह के प्रयोग कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को आधी रात सादे लिबास में पुलिस अधीक्षक ने अपनी सेना को परखने के लिए जादोपुर थाने का रुख किया और अकेले ही सिविल ड्रेस में जादोपुर थाना के अंदर गए। जहां रात्रि प्रहरी लाल बहादुर चौधरी ड्यूटी कर रहे थे जिनसे मिलकर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की बात बताई और आवेदन लिखकर कार्रवाई करने का निवेदन किया। इसके बाद रात्रि प्रहरी के द्वारा इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को दी गई और एक आम जनता समझकर ही दोनों लोगों ने काफी गम्हीरता से उनकी बातों को सुना और आवेदन लिख कर देने को कहा इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जब अपना परिचय दोनों लोगों को दिया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और तुरंत दोनों जवानों ने पुलिस अधीक्षक को जोरदार सैल्यूट मारा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उनके द्वारा मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाने पर प्रसन्नता जाहिर की और रात्रि प्रहरी लाल बहादुर चौधरी तथा सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को पुरस्कृत करने का एलान किया है।