गोपालगंज

गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर किया बैठक

गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में सदर अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर से सम्बंधित बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चिकित्सकों का समान रूप से ड्यूटी रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया।

ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी नही होगी उन्हें रिजर्व में रखते हुए ताकि आपातकालीन परिस्तिथियों में उनकी ड्यूटी लगाई जा सके। डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जितने भी चिकित्सक छुट्टी पर जाते है लिव मैनेजमेंट के तहत उनका रिकार्ड रखने एवं उनके स्थान पर ड्यूटी करने वाले डॉक्टर की सूची उपलब्ध कराए। साथ ही साथ बताया गया कि आपातकालीन कक्ष के चिकित्सकों के लिए ट्रेनिंग प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। डीएम द्वारा कहा गया कि जो दवाई सदर अस्पताल में उपलब्ध नही है उसे सिविल सर्जन के स्तर से लोकल परचेज किया जाएगा।

बैठक के दौरान आपातकालीन कक्ष में सही से कार्य ना करने के कारण डीएम द्वारा जीएनएम छोटी कुमारी, परवेज आलम एवं रत्नेश्वर कुमार पर डीएम द्वारा कार्यवाही करने का निदेश दिया गया। आपातकालीन कक्ष में अतिरिक्त जीएनएम की आवश्यकता को देखते हुए ओपीडी के (ऑर्थो को छोड़कर) जीएनएम को आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी लगाने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक में डीएम द्वारा सभी चिकित्सको को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सक सुबह 08:30 बजे तक हर हाल में ओपीडी में बैठना सुनिश्चित करेंगे। अस्पताल परिसर के प्रत्येक विभाग, कक्षो की साफ सफाई हेतु डीएम द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों एवं जीएनएम द्वारा लापरवाही बरते जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डीएम द्वारा साफ सफाई के संवेदको को ज़ोन वाइज पालीवार नाम और मोबाइल नम्बर की सूची मांगी गयी। पोस्टपार्टम विभाग में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल लगाने का निदेश दिया गया।

बैठक के दौरान बताया गया कि बाई पैप मशीन का मास्क नही है जिसे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत मास्क परचेज करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबन्धक सहित सभी चिकित्सक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!