गोपालगंज: हथियार के बल पर सीएसपी से हुई तीन लाख की लूट, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मंगलवार की दोपहर एक सीएसपी में लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने सीएसपी से लगभग तीन लाख रुपये लूट ले गए। और पिस्टल लहराते हुए यूपी के तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी के बाद कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की। इसी दौरान मीरगंज स्पेक्टर विरेंद्र प्रसाद और हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सीएसपी संचालक के मालिक व काम कर रहे युवक से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कहने से कुछ भी कतरा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचदेवरी तमकुही मुख्य मार्ग में पवन जयसवाल पवन ट्रेडर्स के नाम से एक किराने की दुकान व एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं। मंगलवार को सीएसपी में काम कर रहे नेहरुआ खुर्द गांव निवासी बबलू राम व पंचदेवरी गांव निवासी प्रदीप गुप्ता काम कर रहे थे। दोपहर में प्रदीप खाना खाकर अपने किसी रिश्तेदारी में चला गया। इसी दौरान करीब 2:37 बजे एक अपाची सवार नकाबपोश दो अपराधी पिस्तौल सहित पहुंचे। पिस्टल के बल पर सीएसपी से लूटपाट की। और लगभग तीन लाख लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इधर लूट की घटना के बाद पंचदेवरी के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यवसायियों का कहना है कि शीघ्र हीं पुलिस मामले का खुलासा नहीं करती है तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। वैसे इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।