गोपालगंज

गोपालगंज: खाना बनाने के दौरान घर मे लगी, नकदी सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर हुई राख

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के पटोहवा गांव में मंगलवार को आग लगी गयी,जिसमें पांच घर जलकर राख हो गये। सूचना मिलने पर सीओ आदित्य शंकर, राजस्व कर्मचारी शशि भूषण सिंह, मुखियापति डॉ मुखी सिंह आदि पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर स्थिति जा जायजा लिये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सुभाष चौहान के घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में अचानक आग लग गयी। अभी लोग कुछ समझ पाते,तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं। पूरे गांव में आग फैलने गयी। सुभाष चौहान के साथ-साथ मनोज चौहान,विनोद चौहान,शिवनाथ चौहान व नागेंद्र गुप्ता के घर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। जो लोग घर के अंदर थे,उनलोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। काफी प्रयास के बाद भी इन घरों से सामान नहीं निकाले जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक सुभाष चौहान को काफी क्षति हुई है। इनके घर में रखे 20 हजार रुपये नगद,बाइक,तीन साइकिल,पंखा,अनाज,कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गये। अन्य पीड़ित परिवारों के घर में रखे सामान भी जल गये। आग के विकराल रूप को देख आस-पास के कई गांवों के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल पहुंच गयी। दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद पीड़ित परिवारों को नियमानुकूल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!