गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते हुए कुख्यात अपराधी को कुचायकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते हुए छपरा के कुख्यात को कुचायकोट पुलिस ने सासामुसा बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए मनुराज उर्फ मनु कुमार पर जिला के अलग अलग थाना में लूट और चोरी समेत कई मामले दर्ज है। पकड़ा गया बदमाश मनुराज उर्फ मनु कुमार मूल रूप से छपरा जिले के दिघवारा का निवासी है। जो फिलहाल पुलिस से बचने के लिए गोपालगंज के सासामुसा बिन टोली में रह रहा था। पुलिस के पूछताछ में उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से टीम लगी हुई थी। जैसे ही सासामुसा में इसकी आने की सूचना मिली टीम गठित कर वहा पर छापेमारी की गई। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अब्दुल मजीद ने बताया कि हाल के दिनों में उसने थावे में एटीएम की चोरी और माझा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई थी।पुलिस को अनुमान है कि इसकी गिरफ्तारी से कई कांडों का खुलासा होगा। छपरा पुलिस भी इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस को शक है कि लॉक डाउन के दौरान कई जगहों पर चोरी की जो घटनाएं हुई है इसमें भी इसका हाथ हो सकता है।कुचायकोट के अलावा थावे और मांझा थाना थाना क्षेत्र में भी यह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।