गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में वृद्ध के साथ ग्रामीणों ने किया दुर्व्यवहार, गांव मे तनाव

गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव के एक वृद्ध व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगो के दुर्व्यवहार के बाद गांव मे तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस के घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीण शान्त हुए। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जाती है। पीड़ित वृद्ध के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव निवासी 85 वषिॅय जयकिशुन प्रसाद अपने घर से एक श्राद्ध कायॅक्रम मे सामिल होने जा रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग एक जगह एकत्रित हो कर उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब उन्होने इस बात का विरोध किया तो युवक उन्हे धमकी देने लगे। जब इस बात की जानकारी जय किसुन के परिजनो और ग्रामीणो को हुई तो वो भी दुर्व्यवहार वाले जगह पर पहुंच युवको का विरोध करने लगे। इस बीच घटना की जानकारी कुछ लोगो ने कुचायकोट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणो को शान्त कराया। ग्रमिणो का कहना था कि सिवान जिले के एक फरार मुजरिम को कुछ लोगो ने गांव मे शरण दी हुई है। जिसकी सुचना ग्रमिणो द्वारा पुलिस को भी दी गई है। ईसी बात से नाराज कुछ लोग गांव का माहौल बिगाड़ना चाहते है। गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए ही पुरी साजिश रची जा रही है। इस मामले मे पांच लोगो को नामजद करते हुए पीड़ित वृद्ध द्वारा थाना मे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!