गोपालगंज

गोपालगंज में अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख, दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में शनिवार की शाम अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। आगलगी में करीब दो लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है। अग्नि पीड़ितों परिवारों में प्रकाश सहनी, राम अवतार सहनी, पुन देवराय, विनोद सहनी तथा मनोज सहनी शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया गया की दोपहर बाद गांव में अचानक आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण घरों से सामान बाहर निकालने की कोशिश कर पाते तब तक आग की चपेट में आने से सभी सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दस्ते को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी उसरी की ओर रवाना हो गई। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार उसरी गांव की ओर रवाना हो गए हैं। अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद राहत मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बहरहाल अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के तले रहने को विवश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!