गोपालगंज: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए मीरगंज की ज्योति का चयन, पुरे इलाके में खुशी की लहर
गोपालगंज के मीरगंज शहर से सटे नरइनिया गांव की रहने वाली ज्योति मिश्रा का चयन 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन किया गया है। मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बेहत्तर करने पर ज्योति का सलेक्शन किया गया। अब ज्योति राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगी। ज्योति मीरगंज शहर के गोपाल मणि पब्लिक स्कूल का छात्रा है।
इसके मार्गदर्शक शिक्षक वैरिष्टर प्रसाद ने बताया कि जिले से दो छात्राओं के समूह का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ था। जिसमें ज्योति ने स्टेट लेवल पर भी बाजी मार कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने का मार्ग तैयार कर लिया। ज्योति ने ‘जंगली घास का वैकल्पिक उपयोग’ नामक विषय पर प्रोजेक्ट तैयार प्रस्तुत किया था। बेहत्तर ढंग से तैयार किए प्रोजेक्ट पर चयन समिति ने अपनी मुहर लगा दी। कुछ ऐसे जंगली घास जैसे भांग, धतूरा, अकवन, गाजर घास, नीम आदि जिनका उपयोग मनुष्य जानकारी के अभाव में नहीं कर पाता है। ऐसे जंगली घास का ज्योति ने अपने प्रोजेक्ट के द्धारा यह बताया कि इन सभी पौधों का उपयोग घरेलू कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है। इन पौधों में कड़वाहट व तीक्ष्ण गंध होता है। इसको हर्बल घरेलू कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए ज्योति ने अपनी सहपाठी सानिका जमाल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घुमकर ऐसे जंगली पौधों के बारे पूरी जानकारी प्राप्त की। इसका मुख्य विषय स्वच्छ, हरित एवं राष्ट्र हेतू विज्ञान तकनीक एवं नवाचार के उप विषय पारितंत्र एवं पारितंत्र सेवाएं के अंतर्गत परियोजना जंगली घास का वैकल्पिक उपयोग करना था। ज्योति की सफलता से समूचे इलाके में खुशी है।
स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू,प्र दीप कुमार, रमेश कुमार, अनूप कुमार, वसीम आलम आदि ने खुशी ज़ाहिर किया।