गोपालगंज: स्कूल में नशा मुक्ति का चला अभियान, बच्चों को नशा से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के ज्ञान गंगा स्कूल में शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर मिल्क ड्रिंकिंग कराया गया। इस दौरान बच्चों को नशा से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। नशा मुक्ति को ले कर मिल्क ड्रिंकिंग के माध्यम से सभी बच्चो को शराब, गाजा, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि से दूर रहने की अपील की गई।
बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस समारोह पूर्वक मानते हुए स्कूल के सभी बच्चो ने नशा से दूर रहने एवं स्वच्छता रखकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली। नशा मुक्ति के समर्थन में इस स्कूल के लगभग 400 बच्चों एवं शिक्षको ने मिल्क ड्रिंकिंग को अपनाकर नशा से दूर रहने की शपथ ली। पटना से चल कर आए समाज सेवक सिकंदर कुमार हरिओम ने दूध को अपनाने एवं नशा से दूर रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने नशा से होने वाले बुराइयों को बताया एवं दूध पीने सहित स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रहने की कई जानकारियां दी इस दौरान दूध, जूस, गाजर रस पीना,अच्छे से तुम जीवन जीना। कुपोषण दुखों का कारण है, मिल्क ड्रिंकिंग निवारण है। मानवता के हित में कदम बढ़ाओ, स्वास्थ्य युक्त देश बनाओ सहित कई नारे लगाए गए।
मौके पर सिकंदर कुमार हरिओम,शत्रुघ्न साह ,अमित ठाकुर, अंगद कुमार, विजय यादव, टुनटुन कुमार , दीप्ति देवी मधु कुमारी, संजना कुमारी, सोनाली कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।