गोपालगंज : तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारा टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधरियां बाजार में एक तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया । जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है ।
जख्मी युवक सिधरियां गांव निवासी मंजूर मियां का 24 वर्षीय बेटा आबिद अंसारी है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आबिद सिधरियां बाजार में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है । वह अपने दुकान से कुछ दुरी पर जाकर सड़क किनारे पेशाब करने बैठा था । इसी दौरान मीरगंज की ओर से पंचदेवरी जा रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी । जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । आसपास के लोग उसे प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया । जहां से उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया । घटना के बाद चालक फरार हो गया ।
युवक को जख्मी देखकर आसपास के बाजार वासियों की भीड़ इकट्ठी हो गई । जिससे आवागमन भी बाधित हो गया । घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ पहुंचे । और कार को अपने कब्जे में ले लिया । और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । परिजनों ने बताया कि आबिद गोरखपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।