गोपालगंज: आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पंचदेवरी बीडीओ को सौपा अपना ज्ञापन
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड की आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर 9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई है। जिससे आशा कार्यकर्ताओं से जुड़ा कार्य बाधित हो गया। आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल एवं अपनी मांगो के समर्थन में अध्यक्ष मुन्नी देवी के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समक्ष एक सप्ताह से प्रति दिन धरना प्रदर्शन कर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग कर रही हैं। शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं ने पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन को आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया । अपनी 9 सूत्री मांगों को बारीकी से बीडीओ के समक्ष रखा।
उनकी मांगों में अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू करने के पूर्व का सभी बकाया राशि भुगतान करने, कोरोना काल की ड्यूटी के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को दस हजार कोरोना भत्ता भुगतान करने, जनवरी 2019 के समझौते के अनुरूप मुकदमों की वापसी सहित अन्य और क्रियान्वित बिंदुओं को शीघ्र लागू करने, आशा कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन योजना का लाभ देने, वर्षों पूर्व विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि की दरों में समुचित विधि हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने सहित अन्य मांग शामिल है। इस दौरान बीडीओ ने आशा कार्यकर्ताओं को संत्वाना देते हुए कहा कि आप सबकी मांगों को सरकार के पास भेजी जाएगी। जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं का जत्था पंचदेवरी पीएससी धरना अस्थल के लिए वापस हो गया।
मौके पर मुन्नी पांडेय, गीता देवी, कुसुमावती देवी, रेणु देवी, कुसुम देवी, गीता तिवारी, विमल देवी, विद्यावती देवी, मालती देवी शर्मा, विद्यार्थी देवी, उमरावती देवी, शिव प्रिया देवी, सीता देवी, रीना देवी, रूमा देवी, जया देवी आदि थीं ।