गोपालगंज: पंचदेवरी अंचल कार्यालय में लगा जनता दरबार, जनता दरबार में पहुंच रहे हैं फरियादी
गोपालगंज के पंचदेवरी अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ आदित्य शंकर व पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जनता दरबार में चार मामलों का सुनवाई हुई। वही एक नए मामले की निष्पादन भी किया गया।
सीओ ने बताया कि मझवलिया गांव निवासी अख्तर हुसैन बनाम काशिम मियां के बीच वर्षों से चले आ रहे लेखकारी जमीन के विवाद को निपटाया गया। गोपालपुर गांव निवासी भगवती दीक्षित, जमुनहां गांव निवासी रामाशंकर सिंह, नया गांव निवासी बैजनाथ पर्वत के द्वारा जमीन संबंधी मामले को लेकर आवेदन दिया गया। जिसकी सुनवाई की गई और अगले जनता दरबार में निष्पादन करने का भरोसा भी दिलाया गया।
इस मौके पर सीआई सतेंद्र सिंह,हल्का कर्मचारी गोरख यादव सहित कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।