गोपालगंज पहुँचे सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा. गंडक नदी के सारण तटबंध का किया निरीक्षण
गोपालगंज: सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा आज बुधवार को गोपालगंज पहुँचे. जहाँ वे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व डीएम के साथ गंडक नदी के सारण तटबंध का निरीक्षण किया.
बता दे की मंत्री संजय झा आज हेलीकॉप्टर से गोपालगंज के बिस्कोमॉन फील्ड पहुँचे. जहाँ गोपालगंज सांसद आलोक सुमन, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री बिहार-यूपी सिमा के समीप काला मटिहनिया, धर्मपुर, विश्वम्भरपुर व यादोपुर दुखहरण में गंडक नदी के छरकी व सारण मुख्य तटबंध का निरीक्षण किया.
मंत्री संजय झा ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारियों का जाएगा लिया जा रहा है. पिछले वर्ष 16 जून को गोपालगंज में गंडक नदी में 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आ गया था. जिसको लेकर एंटी रोजन के कार्य का स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि समय से काम पूरा कर किया जाए. समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसके लिए एक एक बिंदु पर निरीक्षण किया जा रहा है. नदी में सिल्ट जमा होने से ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसको लेकर केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि इसको लेकर पॉलिसी बनाई जाए, ताकि नदी के सिल्ट को साफ किया जा सके.