गोपालगंज: मीरगंज के नमक व्यवसायी से दस लाख रुपए की मांगी गई रंगदारी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के मीरगंज शहर के नमक के थोक व्यवसायी से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। मामले में व्यवसायी व शहर के वार्ड नंबर-6 निवासी विजय केसरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि गल्ला मंडी में उनकी किराना की दुकान है। विगत 22 अप्रैल को जब वह घर पर थे तो मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाला ने कहा कि परिवार की सलामती चाहते हो तो दस लाख रुपए रंगदारी देनी होगी। तीन दिन के अंदर रुपए नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा। इसके बाद भी उसके मोबाइल पर लगातार कई बार कॉल आया। डर से उन्होंने दुकान पर आना जाना छोड़ दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।