गोपालगंज के भोरे पुलिस की सक्रियता से बदमाशों के मंसूबों पर फिरा पानी, लूट की वरदान को रोका
गोपालगंज के भोरे पुलिस की सक्रियता से थाने के हुस्सेपुर में लूट की बड़ी वारदात होने से बच गयी। पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि दो लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले कपड़ा व्यापारी के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहां गांव निवासी लालकृष्ण बैठा मंगलवार की देर शाम अपने पिकअप वैन से कपड़ा बेचकर हुस्सेपुर से मिश्र बतरहां बाजार जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी हुस्सेपुर नेता मोड़ पर पहुंची चार बदमाशों ने अचानक दोनों तरफ से उनकी गाड़ी पर धावा बोल दिया। अभी वे कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से नीचे खींच कर उनका मोबाइल और पास में रखे पैसे छीनने लगे। जबकि उनका एक साथी गाड़ी लेकर भागने लगा। इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी। संयोग था कि पुलिस की गश्ती गाड़ी हुस्सेपुर में ही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए। जबकि दो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान फुलवरिया थाने के सैया देवी के राजन कुमार और भरटोलिया के रंजन कुमार पटेल के रूप में की गयी है। वहीं फरार हुए एक बदमाश की पहचान राजघाट के उपेंद्र बैठा के रूप में की गयी। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। कपड़ा व्यापारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।