गोपालगंज: बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव में अधूरा पड़ा तटबंध निर्माण कार्य, ग्रामीणों में बाढ़ की दहशत
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर पूरब सोनवलिया गांव स्थित सारण रिटायर्ड बांध का निर्माण अधूरा पड़ा है। करोड़ों रुपए की लागत से बंगरा, मड़वां सोनवलिया काली स्थान तथा सोनवलिया पश्चिम टोला के समीप सारण रिटायर्ड बांध निर्माण शुरू किया गया था। मड़वां एवं बंगरा गांवों के समीप बाढ़ से टूटे तटबंध का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जबकि सोनवलिया काली स्थान एवं पश्चिम टोला में तटबंध का निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा है। पिछले 15 दिनों से तटबंध निर्माण का कार्य बंद है। इससे ग्रामीणों में बाढ़ की आशंका को लेकर दहशत देखा जा रहा है।
बता दें कि पिछले वर्ष 24 जुलाई को पकहां गांव के समीप जमीदारी बांध गंडक नदी के तेज दबाव के कारण टूट गया था। उसके बाद कृतपुरा गांव के समीप सारण मुख्य तटबंध भी टूट गया। जमीदारी बांध और सारण मुख्य तटबंध टूटने के बाद नदी के पानी का दबाव रिटायर बांध पर पड़ा और सारण रिटायर्ड बांध भी पांच जगहों पर टूट गया था। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो तटबंध निर्माण नहीं होने के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। हालांकि 15 मई के पहले तटबंध का निर्माण पूरा किया जाना था। लेकिन निर्माण शुरू नहीं होने के कारण 15 जून तक कार्य पूरा होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।