गोपालगंज: युवक की पीट कर हत्या करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक पर आगजनी कर किया हंगामा
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर में शुक्रवार की रात एक युवक की पीट कर हत्या करने से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच-28 पर आगजनी कर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस शिथिलता नहीं बरती होती तथा समय से घटनास्थल पर पहुंच जाती तो युवक की जान जाने से बच जाती। दो घंटे तक हंगामा करने से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
बताया जाता है कि सलेपुर गांव निवासी सोनू तिवारी शुक्रवार की रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा लाठी-डंडा से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को सौंप दिया गया। पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच 28 पर आगजनी कर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस शिथिलता नहीं बरती होती तो युवक की जान बच जाती। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा कर शांत कराने की कोशिश करने लगी। लेकिन, ग्रामीण पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। उन्होंने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।