गोपालगंज: सीएसपी संचालक के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रूपये, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मजिरवां कला के अंतर्गत संचालित सीएसपी संचालक के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपए की राशि का निकासी कर लिया है। जिसकी लिखित शिकायत श्रीपुर ओपी क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव के निवासी व संचालक अंशु कुमार मिश्र ने थाना को सौंपा है।
बताया जाता है कि संचालक गुरुवार को माजिरवां कला स्थित ब्रांच में अपने पास बुक का अपडेट कराने के लिए गए थे। जहां पता चला कि एक ही दिन में एक एक घंटे के अंतराल पर अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उपरोक्त रुपये की निकासी कर ली है। पासबुक अपडेट कराने व बैंक कर्मियों के सूचना पर आश्चर्यचकित होकर संचालक ने इसकी लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक को देते हुए थानाध्यक्ष फुलवरिया को भी लिखित रूप में सूचित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर थाना कार्यालय से वापस लौटने के क्रम में संचालक ने बताया कि इसके 4 वर्ष पर्व भी साइबर अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया जा चुका है।