गोपालगंज में विद्या की देवी माँ सरस्वती की धूम धाम से छोटे बड़े स्कूलों में हुई पूजा अर्चना
गोपालगंज में विद्या की देवी माँ सरस्वती की धूम धाम से पूजा अर्चना की जा रही है। यहाँ जिले के सभी छोटे बड़े स्कूलों में सरस्वती पूजा की धूम है। बच्चो से लेकर स्कुल प्रबंधन तक माँ की पूजा अर्चना की जाती है। शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सुबह से चहल पहल देखने की मिल रही है। यहाँ माँ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गयी। मूर्ति स्थापना के बाद विधिवत रूप से उनकी पूजा की जा रही है।
गोपालगंज सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडो में भी पूजा अर्चना की जा रही है। माँ को प्रसाद में भोग चढ़ाया जा रहा है।
पंडित रामनरेश मिश्र के मुताबीक सरस्वती माँ विद्या की देवी है। इनकी पूजा अर्चना से बच्चो में विद्या आती है और विद्या के आने से बच्चे सुपात्र बनते है। इसीलिए सरस्वती माँ को विद्या की देवी कहा जाता है।