गोपालगंज में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन मेला सह ऋण शिविर का हुआ आयोजन
गोपालगंज में गुरुवार को वाहन मेला सह ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित इस मेले का उद्घाटन डीडीसी दयानंद मिश्रा ने किया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और निजी वाहन कंपनियो के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मेले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दूरस्थ ग्रामीण इलाको के लोगो को शहरी इलाके तक सेवा उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी पर युवाओ को वाहन उपलब्ध कराये गए.
जिला उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण इलाके से लोगो को शहरी इलाके में लाने के लिए वाहन उपलब्ध कराये जा रहे है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीण इलाके के एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के जरुरत मंद बेरोजगारों को वाहन लेने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि वे अपनी बेरोजगारी को दूर करने के साथ साथ अपने इलाके के लोगो को शहरी इलाके तक लाने के ऋण परे वाहन खरीद सके. बाद में वे अपनी इसी आमदनी से सरकार लोंन की राशी चुकाने के साथ अपनी कमाई भी कर सकते है. युवाओ को आमदनी के लिए कही बाहर नहीं जाने पड़े. इसके साथ लोगो को ग्रामीण इलाके में सहज वाहन उपलब्ध हो सके. इसी उद्देश्य से यह वाहन मेले सह ऋण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवा शामिल हुए. जबकि महिंद्रा वाहन कम्पनी के डीलर की तरफ से सिवान ट्रैक्टर्स ने इस मेले का आयोजन किया था.