गोपालगंज में दबंगो ने महिला को मारपीट कर किया अर्धनग्न, तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के खेत में काम कर रही एक महिला को दबंगों ने अर्धनग्न कर दिया व उसके साथ मारपीट करते हुए उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिए। पीड़िता विशुनपुरा गांव के सुदामा भगत की पत्नी शांति देवी है। पीड़ित महिला ने उक्त घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गयी है।
पीड़ित शांति देवी ने थाने मे आवेदन देकर यह आरोप लगाई है कि दस दिन पूर्व मै अपने खेत में काम कर रही थी। उसी समय गांव के ही कुछ दबंग लोग आए और बिना वजह के गाली गलौज करने लगे मेरे द्वारा मना करने पर उक्त लोगों ने मेरे साथ गलत नियत से अर्धनग्न करते हुए मेरे बालों को पकड़ कर जमीन पर पटक दिये साथ ही उक्त लोगों ने लाठी डंडे से पिटकर मुझे घायल कर दिया। जिससे मैं बेहोश हो गई। उक्त लोगों ने मेरे गले से चालीस हजार रूपये मूल्य कि सोने के मंगलसूत्र छीन लिए। वहीं हमलावरों ने मुझे केस करने पर जान से मारने व पूरे परिवार को इसका परिणाम भुगतने कि धमकी भी दिये। जिसके कारण मेरा पूरा परिवार दहशत के माहौल में है। दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।