गोपालगंज: चलती कार का चक्का अचानक हुआ ब्लास्ट, कार सवार एक कारोबारी की मौके पर मौत
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप एनएच-28 पर एक चलती कार का चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड़ से जा टकराई और कार सवार एक कारोबारी की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक कारोबारी उमाशंकर अग्रवाल नागालैंड से अपने घर राजस्थान जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कारोबारी के परिजनों को सूचना दे दी गयी।
बताया जाता है की कारोबारी उमाशंकर अग्रवाल गुरुवार की रात नागालैंड से अपने घर राजस्थान के नागवर जा रहे थे। वह राजस्थान के नागवर जिले के मिट्ठी मारवाह गांव के रहने वाले थे। रास्ते में शुक्रवार को बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप एनएच-28 परर कार का बांया साइड का पहिया ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण कार पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। आगे जाकर गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई, जहां उनकी तत्काल मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार चालक और एक अन्य कार सवार से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।