गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: वाहन जांच कर रही मांझागढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है की बुधवार की देर शाम मांझागढ़ पुलिस मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अलापुर पूल के समीप वाहन की जांच कर रही थी। इस क्रम में दो लोग पुलिस की गाड़ी को देख कर बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचने के बाद तलासी लेने पर बाइक चोरी की थी। बीते 7 मई 2021 को मांझागढ़ थाना क्षेत्र पिपरा गांव के धीरेंद्र साह उर्फ पिंटू का काला रंग के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी कर ली गयी थी। जिसकी चार दिन तक खोजबीन करने के बाद कही भी पता नही चलने पर मांझागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसे वाहन जांच के क्रम में बरामद कर ली गयी। चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र गद्दी टोला गांव के नूर आलम के पुत्र असरफ अली पिपरा गांव के अलाउदीन के पुत्र कौशिक अनवर के रूप में करते हुए पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मेडिकल जांच कराकर गुरुवार को जेल भेज दिया। इसकी जानकारी मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द ने दिया।