गोपालगंज: एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
गोपालगंज के हथुआ में एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने क्लिनिक के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर चिकित्सक तथा कर्मी क्लिनिक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव निवासी मिथिलेश पटेल की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें गुरुवार की देर शाम हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। इसी बीच एक आशा कार्यकर्ता उन्हें बहला-फुसला कर अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित डॉ. रमेश रंजन तथा डॉ. सुनीता के क्लिनिक पर ले कर चली गई। क्लिनिक पर पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई तथा उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने क्लिनिक पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर चिकित्सक व कर्मी क्लिनिक से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कह रही है।