गोपालगंज: अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक, पीड़ित ने 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराया दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बनरहा गांव में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वही पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध जबरन आग लगाने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बनरहा बैकुंठपुर गांव निवासी हरिलाल मांझी के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। अगल बगल के लोग जब तक कुछ समझ पाते तबतक हरिलाल मांझी एवं अरुण मांझी की आवासीय झोपड़ी जलकर खाक हो गई। इस अगलगी की घटना में हरिलाल मांझी के घर में रखे 10 हजार नगद सहित सोने के गहने, कपड़े, अनाज व अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध आग लगाने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन पड़ा है। दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।