गोपालगंज में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोपालगंज में आगामी 12 मई को मतदान होना है। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। जगह जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही जिले के सभी प्रखंडो में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रविवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हथुआ में बनाये गए उत्सव केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओ की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देखने को मिली।
डीएम ने कहा कि इस बार छठे चरण में गोपालगंज में चुनाव होना है। आगामी 12 मई को चुनाव को लेकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। ताकि इस लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी देखने को मिले। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में जिले के सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही गोपालगंज में महिला लिंगानुपात सबसे ज्यादा है। इसलिए इस बार चुनाव में महिलाओ की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। मतदाता सूचि में जितने भी लोगो का नाम है उन्हें शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर लाया जा सके। इसके प्रयास किये जा रहे है।
इस मौके पर डीडीसी, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
.
.
.