गोपालगंज के बस स्टैंड के समीप जमकर हुई चाकुबाज़ी, दो युवक हुए घायल, एक गोरखपुर रेफर
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड में स्टेट बैंक के एटीएम पास में जमकर चाकूबाज़ी हुई। जिसमें नगर थाना के फतहा गाँव का 20 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उसके दोस्त ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा ईलाज़ करने के बाद डॉक्टर ने गम्भीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर थाना के फतहा गाँव के नैबुल अहमद के 20 वर्षीय पुत्र शाकिब नईम उर्फ़ बिट्टू का राजेन्द्र नगर के युवक से पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी। उसमें दोनों पक्षो के युवक आपस में बैठकर समझौता भी कर लिए थे। शाकिब नईम उर्फ़ बिट्टू शाम को स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गया हुआ था। अभी जैसे ही एटीएम के पास गया ही था कि राजेन्द्र नगर के 10-12 की संख्या में युवक आए और बिट्टू से कुछ बातों को लेकर तू तू मैं मैं करने लगे। देखते ही देखते राजेन्द्र नगर के युवकों ने बिट्टू के साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद एक युवक ने हाथ में चाकू लिया था। जिसने शाकिब नईम उर्फ़ बिट्टू के ऊपर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। हमला करने से शाकिब नईम उर्फ़ बिट्टू गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बिट्टू को उसके दोस्त ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा ईलाज़ करने के बाद डॉक्टर ने गम्भीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घायल शाकिब उर्फ़ बिट्टू ने आरोप लगाया कि राजेन्द्र नगर के 10-12 की संख्या में युवक आए और मेरे साथ पहले तू तू मैं मैं किए उसके बाद धमकी देने लगे और कहने लगे कि नही सुधरोगे तो आगे भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। यही तक बात नही बनी तो एक युवक ने हाथ में चाकू लेकर मेरे ऊपर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। मारपीट करने वाले युवकों का नाम राहुल, धनन्जय, विकास, अजय, बंटी और 7 युवक अज्ञात बताया जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक शाकिब नईम उर्फ़ बिट्टू के तरफ किसी भी तरह का प्राथिमिकी दर्ज़ नही कराया गया है।
इसी मारपीट में एक और युवक घायल हो गया। घायल युवक जादोपुर थाना क्षेत्र के बगाहा के कृष्णा प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जा रहा है। वह थावे थाना क्षेत्र के वृन्दावन पलम्बर का काम करने गया था। वापस लौटते समय वह अपने घर को जा रहा था। जैसे ही वह स्टेट बैंक के एटीएम के पास पहुंचा ही था कि मारपीट कर युवकों ने इसे भी फतहा गाँव के युवक समझ कर मारपीट करने लगे।
घायल युवक ने बताया कि मैं किसी को नही पहचानता हूँ की कौन किसको मार रहा था। मुझे कौन मारा है मैं नही देख पाया।