गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गये सीओ को महिलाओ ने घेरा, आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांल में उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गये विजयीपुर के सीओ चन्दन कुमार पर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर घेर लिया तथा उनके विरुद्ध गाली गलौज व नारेबाजी करने लगी।
बता दें कि गांव में सरकारी सड़क की जमीन पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों के द्धारा अतिक्रमण कर लिया गया है। अब जब इस गांव में नयी सडक का निर्माण कार्य शूरु हुआ तो इन लोगों के द्धारा अतिक्रमण हटाने के बजाय उसका विरोध करना शुरु कर दिया। जिससे गांव में आने जाने वाली मुख्य सडक बन्द पडी है।
सीओं चन्दन कुमार ने बताया कि जब वह अपने अंचल कर्मी एव थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने गये तो उन लोगों के द्धारा घर की महिलाओं को आगें खडा़ कर दिया गया। जो आते ही अतिक्रमण की जमीन पर आकर सभी महिलाए बैठ गई तथा नारेबाजी करने लगी। इस संबंध में सीओं ने स्थानिय थाना में आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।