गोपालगंज: युवक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सडक पर तड़प रहे घायल को पहुँचाया अस्पताल
गोपालगंज: सड़क हादसे में होने वाली अधिकांश मौतें समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण होती हैं। ऐसे मामलों में लोग सड़क पर हादसा देखकर भी अनदेखा कर चुपचाप आगे निकल जाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर इलाज के अभाव में घायल की मौत हो जाती है। लेकिन गोपालगंज के एक युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। बाइक सवार इस युवक की हर कोई तारीफ कर रहा है। मामला उचकागांव प्रखंड के दहिभत्ता गांव का है। जहां दहिभता गांव के बाहर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्ति सड़क किनारे तड़प रहे थे। तभी पास से गुजर रहे बाइक सवार युवक आजाद आलम ने मौके पर पहुँच कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ एक घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायलों की पहचान फुलवरिया के पाण्डेय परसा निवासी राजा हुसैन और फकरुद्दीन के तौर पर हुए है।
बाइक सवार युवक आज़ाद आलम ने बताया की वो अपने बाइक से किसी काम के सिलसिले में गोपालगंज जा रहे थे। इसी क्रम में जब वह उचकागांव के दहिभत्ता पुल के समीप पहुँचे तब वहां उन्होंने सड़क किनारे अज्ञात वाहन द्वारा सडक दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियो को तड़पते हुए देखा। घायलों को देख आज़ाद आलम ने फ़ौरन अपनी बाइक रोकी। घायलों के सिर से लगातार ब्लीडिंग हो रहा था। आज़ाद आलम ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से किराये पर बोलेरो लिया और दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ घायल राजा हुसैन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज़ाद आलम ने घायलों के परिजनों को घटना की सुचना दे दी। और जब तक परिजन नहीं पहुचे तब तक वह खुद अपने मौजूदगी में घायलों के इलाज में लगे रहे। और अपने पैसे से उनका इलाज करवा रहा है।