गोपालगंज के एक युवती ने सौतेली माँ की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर
गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवनसागर गांव निवासी जितेंद्र गिरी की 15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी ने अपनी सौतेली मां से तंग आकर अपने जीवन लीला को समाप्त करने का निर्णय लिया . नेहा कुमारी बलिवन सागर हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा है.
मिली जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी की मां मर गई है पहले मां से एक लड़का तथा एक लड़की नेहा कुमारी है. जितेंद्र गिरी, दूसरी शादी शीला देवी से किये है जिनसे एक बच्ची पैदा हुई है. शीला देवी सौतेली मां है इसलिए बहुत ही तंग करती है, मारती पीती है, खाना नहीं देती है, कहती है कि तुमको जहां जाना है जाओ हमारे पास मत रहो .
इन सबसे तंग आकर की आखिर नेहा कुमारी कहां जाए यह सोचकर उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लेती है और आज 2. 9.2017 को 2:00 बजे दिन शनिवार को झगड़ा से तंग आकर जहर खा लेती है. बेहोश होने के बाद नेहा कुमारी को पड़ोस के बाबा ने सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां नेहा कुमारी का चल रहा है .