गोपालगंज डीएम और एसपी ने मीरगंज थाना परिसर में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी फरियाद
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आज मीरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की फरियाद सुनी। इस क्रम में गोपालगंज एसपी आनंद कुमार, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार हथुआ अंचलाधिकारी ने थाना परिसर में 2 दर्जन से ऊपर लोगों की फरियाद सुनी।
जनता दरबार में मीरगंज थाना क्षेत्र से आए फरियादियों की पीड़ा को सुनते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अधिकतर मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। साथ ही कई मामलों में अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन विवाद का ही छाया रहा। इस दौरान डीएम ने दो दर्जन से ऊपर पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए भूमि विवाद के 5 मामलों का निष्पादन किया। साथ ही मामलों के निपटारे में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
इस क्रम में गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने भी जमीनी विवाद के मामलों को लेकर उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को जनता दरबार में शेष बचे मामलों का थानाध्यक्ष स्तर से शीघ्र निष्पादन करवाने का निर्देश दिया। एसपी आनंद कुमार ने थानाध्यक्षों को पीडितों की मामले की जांच कर शीघ्र उनकी समस्या का निपटारा करने का निर्देश दिया।