गोपालगंज के बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 195 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में 195 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच से पहले गर्भवती महिलाओं में कोविड टेस्ट की गई। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद अस्पताल में गठित मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। गर्भवती महिलाओं में वजन, ब्लड प्रेशर, आयरन व खून की कमी की जांच की गई। पैथोलॉजिकल जांच लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह ने किया। एनीमिया की शिकायत पाए जाने पर दस महिलाओं को सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के यहां रेफर किया गया। कुपोषण की कमी पाए जाने पर गर्भवती महिलाओं को आयरन व विटामिन की दवा मुहैया कराया गया। महिला हेल्थ विजिटर ने गर्भवती महिलाओं को उचित आहार लेने की सलाह दी।
कैंप में डॉ मनीष कुमार, डॉ आफताब आलम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।