गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दो पंचायतों में मंगलवार को एइएस का किया जाएगा वैक्सीनेशन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली उत्तर एवं सिरसा मानपुर पंचायत में मंगलवार को एइएस का वैक्सीनेशन किया जाएगा। दिघवा एवं महुआ गांवों में तेज बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई थी। राज्य स्वास्थ समिति की टीम ने पिछले दिनों दोनों गांवों में पहुंच कर मामले की जांच की। उसके बाद तीस-तीस बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया था। जांच के दौरान दो बच्चों में बीमारी के लक्षण पाए गए थे। राज्य स्वास्थ समिति के निर्देश पर मंगलवार को दोनों गांवों में वैसे बच्चों को एइएस का वैक्सीन दिया जाएगा जो पहले नहीं ले पाए हैं।
सोमवार को जिला स्वास्थ समिति की केयर टीम के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएचसी के डॉक्टरों की टीम दिघवा गांव पहुंची। वहां लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान भी तैयार किया गया। एमओआईसी ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान पंचायत क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी एवं डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी।