गोपालगंज में भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी हुई शुरू
गोपालगंज में भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर लगाया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड के बगल में ऑक्सीजन जेनेरेटर को इनस्टॉल किया जा रहा है। जिससे एक बार में 2 सौ से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड का वार्ड तैयार कराया जा रहा है। ताकि एक बार में 200 मरीजों को यहां भर्ती कर इलाज कराया जा सके। वर्तमान में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 36 बेड है।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड पहले जर्जर हालत में था। अब सभी वार्डो को बेहतरीन तरीके से अपडेट कर दिया गया है। सभी वार्ड में एसी लगाया गया है। एग्जॉस्ट लगाया गया है। महंगे और अत्याधुनिक बेड लगाए गए है। हर बेड के पास ऑक्सीजन पॉइंट भी लगाया गया है। जिले में 4 ऑक्सीजन जेनेरेटर और 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। सिधवलिया चीनी मिल के द्वारा झझवा में ऑक्सीजन जेनेरेटर लगाया जा रहा है। जबकि मीरगंज के छाप और सिधवलिया चीनी मिल में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ कैसर जावेद ने कहा कि प्रत्येक बेड की कीमत 50 हजार से ज्यादा है। जो मरीजो की सुविधा के अनुसार फोल्ड हो जाएगी। गोपालगंज में अबतक का सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मौजूद है। जिससे कोरोना के थर्ड वेब को निबटा जा सकता है। और ।मरीजो की आपातकाल में जान बचाई जा सकेगी।