गोपालगंज: व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट, मारपीट व छिनतई का आरोप
गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार में व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गयी। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है।
एक पक्ष के माली टोला निवासी व हथुआ बाजार में गैलेक्सी कंप्यूटर के संचालक सनाउल्लाह अंसारी ने अपने साथ मारपीट करने व गल्ले में रखे चार लाख छीन लेने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के राहुल ने आरोप लगाया कि उनके भाई राजा के साथ पूर्व के विवाद व व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर उनके घर पर पथराव किया गया और दुकान में घुसकर मारपीट की गयी।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। हालांकि समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।