गोपालगंज में अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार ट्रक ने साईकल सवार छात्रा को कुचला, छात्रा की मौके पर मौत
गोपालगंज: पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। ताज़ा मामला नगर थाना के बंजारी मोड़ की है जहाँ एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव निवासी अनूप प्रसाद की पुत्री रोमा कुमारी की तौर पर हुई है।
बताया जाता है की रोमा कुमारी 9वी क्लास की छात्रा थी। रोज़ की तरह रोमा आज भी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने भाई आयुष कुमार के साथ साइकिल पर सवार होकर जा रही थी। इसी क्रम में जब वह नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप पहुंची तभी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की साइकिल के परखच्चे उड़ गए और ट्रक ने छात्रा को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं साइकिल सवार छात्रा का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बंजारी मोड़ के पास सड़क जाम कर मुआबजे की मांग को ले कर प्रदर्शन करने लगे। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर थाना की पुलिस और सीओ विजय सिंह लोगों को समझाने बुझाने के जुट गए। काफी प्रयास और सीओ द्वारा छात्रा के परिजनों को चार लाख सरकारी सहायता राशि देने के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ।