गोपालगंज के बैकुंठपुर में फेंके गए शव की 6 दिन बाद हुई पहचान, पश्चिम बंगाल का है मृत युवक
गोपालगंज: बीते 30 जनवरी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सीसई गाँव के पास सड़क किनारे बैकुंठपुर पुलिस ने एक शव बरामद किया था। अपराधियों द्वारा हत्या कर युवक की शव फेंकी गई थी। पुलिस ने युवक के शव की पहचान कर ली है। मृत युवक पश्चिम बंगाल के कपरापाड़ा निवासी उत्तम राउत था। बैकुंठपुर थाना पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने तस्वीर देख कर पहचान की।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तम राउत स्कॉर्पियो ड्राइवर था। वह भाड़े पर ऑनलाइन बुकिंग कर गाड़ी चलाता था। 29 जनवरी की सुबह 11 बजे कुछ लोग उसे फोन कर ऑनलाइन स्कॉर्पियो बुकिंग किए। कोलकाता से स्कॉर्पियो पर सवार होकर वे लोग सीवान की तरफ चले। बैकुंठपुर थाने के बाला पुल के समीप युवक की हत्या कर स्कार्पियो लूट ली गई थी। शव को साक्ष्य छुपाने के लिए सीजीटी स्कूल के समीप फेंक दिया गया था। 30 जनवरी को पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा था। मामले में दफादार वीर बहादुर सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस को दिए गए मोबाइल नंबर से कांड के उद्भेदन में सफलता मिल सकती है। जिस मोबाइल नंबर पर हत्यारों ने स्कॉर्पियो ऑनलाइन बुकिंग की थी। उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया है। मोबाइल का टावर लोकेशन एवं कॉल डिटेल्स मिलने के बाद अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
उधर घटना के तीसरे दिन बाद भी मृतक की पहचान नहीं होने की स्थिति में शव की अंत्येष्टि कर दी गई थी। घटना के बाद से युवक की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। 6वे दिन शव की पहचान होने के बाद अब अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिल जीएगी।