गोपालगंज: सोनहुला गोखुल तालाब से सीओ ने हटवाया अतिक्रमण , सीओ की करवाई से मचा हड़कंप
गोपालगंज के कुचायकोट में तालाब, नदी, खांड सहित सरकारी भू-भाग पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने करवाई शुरू कर दिया है। इसके लिए अंचलाधिकारी ने चिन्हित स्थलों को खाली करवाने के लिए तबातोड़ प्रशासनिक डंडा चल पड़ा है। इसी क्रम में स्थानीय प्रखण्ड के सोनहुला गोखुल पंचायत के जगरनाथ पुर गांव के तालाब पर वर्षो से जमाए कब्जा को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी दीप चन्द्र जोशी ने अतिक्रमण मुक्त करवाया।
अतिक्रमण का बुलडोजर जैसे चलना शुरू हुआ वैसे ही लोगों की भिंड तमनाबिन बन गई। थोड़ी बहुत मशक्क्त के बाद सात लोगों के घरों को तोड़कर वीरान कर दिया गया। इसके पूर्व अतिक्रमणकारियों को अंचल कार्यालय ने तालाब के सरकारी जमीन को खाली करने का नोटिस तामिला किया था। लेकिन हठी किस्म के अतिक्रमणकारियों ने नोटिश को नजर अंदाज कर दिया। इसको लेकर अंचलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त करवाया।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में अवस्थित खांड, तालाबों के किनारे अतिक्रमण कर मकान बनाने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। एक के बाद एक सही अतिक्रमणकारियों पर बल प्रयोग करते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। बीडीओ ने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमण करने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मुख्यालय से मांग की गई है। पुलिस बल मिलते ही अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाने का काम किया जाएगा।